Hope

नटराज निकेतन संस्था यह सामजिक ,शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा धर्मदाय कार्योका आयोजन करनेवाली संस्था है ! संस्था के कार्योको लगभग चालीस दशक से भी ज्यादा का समय हो चूका है !

सांस्कृतिक कार्यो से शुरू हुआ यह कारवा आज शैक्षणिक, वैज्ञानिक रूप से पुरे भारत भर में चल रहा है ! निरंतर प्रगति इसी उद्देश के चलते नटराज निकेतन संस्था शहरी, ग्रामीण तथा आदिवासी क्षेत्र में कार्य कर रही है !

“ दवा मुक्त जीवन ” इस अभियान के तहत स्वच्छ, शुद्ध और स्वास्थवर्धक जल सभी को पिने मिले, खेती को अच्छा पानी मिले इसीलिए पानी के विशेषग्यो के साथ मिलकर शास्त्रीय पद्धतीसे पानी की जाँच कर जल शुद्धिकरण के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है !

इस कार्यक्रम के तहत लगभग १०० सौ से अधिक संस्थओंके साथ मिलकर विदर्भ , पश्चिम महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िसा, उत्तराखंड, उत्तराँचल, हिमाचलप्रदेश, जम्मू और कश्मीर , लेह लद्दाख ऐसे कई प्रदेशोमे आयुर्जल जल शुद्धिकरण प्रकल्प (घरेलु, पाठशाला तथा गाँवके लिए ) दाताओंके सहयोग से लगाये गए है !

पानी ही सबसे ज्यादा प्रतिकारशक्ति बढ़ानेवाली नैसर्गिक दवा है ! इसीलिए भारत में हमारे पूर्वज नदियोंकी पूजा करते थे!

Belief

जलशुद्धिकरण के लिए विशेष शैक्षणिक वर्ग का आयोजन हर साल किया जाता है! जिससे युवओंके लिए रोजगार का निर्माण हो सके! स्वस्थ जमीन, निर्मल हवा और शुद्ध और स्वास्थवर्धक पानी घर घर मिले, यही नटराज निकेतन संस्था का उद्देश है!

प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में सबको पता हो इसीलिए ५ जनवरी २०१९ के दिन सुपारी के पेड़ की खाल से बनी प्लेट पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन छेह राज्यों में किया गया था ! दो लाख से ज्यादा विद्यर्थियोने तथा लोगोने इस प्रतियोगितामे हिस्सा लेकर रंग बिखेरे थे !

इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड तथा एशिया बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स में इस ऐतिहासिक प्रतियोगिताका नाम दर्ज किया गया है ! इसकी संकल्पना जलतज्ञ मुकुंद पात्रीकर जी की थी ! युवा तथा महिलाओं को रोजगारहेतु कौशल्य प्रशिक्षण दिया जाता है !

आहार तथा पानी इसके बारे में बच्चो को योग्य जानकारी हो इसके लिए पाठ्यक्रम के तहत परीक्षा ली जाती है ! इससे स्वास्थ हेतु नए पीढ़ी तैयार करनेमें मदत मिलेगी !

स्वास्थ जागरूकता अभियान के अंतर्गत पाठशाला तथा महाविद्यालायोमे व्याख्यानोंका आयोजन हर साल किया जीता है ! स्वास्थ जागरूकता अभियान के तहत पोलिसकर्मीयोंके लिए, स्वत्छ्ता कर्मियोंके लिए विशेष कार्योक्रमोका आयोजन किया जाता है !

Help

कोविड के समय पर फ्रंट लाइन वाँरीअर के लिए ९० महिलांको काम देकर पीपीई किट का निर्माण तथा भारतभर वितरण कीया गया ! हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलोनी यहाँ सॅनीटायझेशन का कार्य निरंतर किया गया !

अध्यात्मिक कार्यक्रमोकी शृंखलामें जिन्हें हम भगवान समझते है उनके मैनेजमेंट कौशल्योको सबतक पोह्चाना इस उद्देशसे अद्द्यात्मिक कार्योक्रमोका आयोजन किया जाता है !

नटराज निकेतन संस्था हर साल नए कलाकारोंके र्लिये नाट्यशिबिर का आयोजन करती है ! नाटकोंका निर्माण कर कलाकारोको कला प्रदर्शन का अवसर दिया जाता है ! आजके कई सारे पुरस्कार विजेता जानेमाने कलाकार संस्था के साथ जुड़े है !

नटराज निकेतन संस्था लक्ष्य है की निसर्ग से मिली हुई धरोहर का सवर्धन किया जाये..... ! वृक्ष पानी और शुद्ध हवा... ! जीवन जीने की अनमोल दवा....!